नई दिल्ली। मुस्लिम धर्म में अपनाए जाने वाले तीन तलाक के मसले पर अपनी लड़ाई लड़ने वाली एक 18 वर्ष की युवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे देश में समान नागरिक संहिता लागू करवाऐं। इस युवती ने कहा है कि तीन तलाक के मसले ने उसके जीवन को समाप्त कर दिया है। अर्शिया का निकाह सब्जियों के कारोबारी से हुआ था लेकिन उसने युवती को तलाक दे दिया था युवती का निकाह तब हुआ था जब वह 18 वर्ष की थी।
इतना ही नहीं विवाह के दो वर्ष बाद उसके पति मोहम्मद काजिम बगवान ने ट्रिपल तलाक देकर उससे अपना संबंध तोड़ लिया था। अब वह उसे अपनाना नहीं चाहता है। दूसरी ओर उसने अर्शिया को अपने आठ माह के बच्चे के साथ घर छोड़ने के लिए कह दिया।
अर्शिया द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की सहायता करने और तीन तलाक को समाप्त करने की अपील मैंने की है। इस युवती का कहना है कि जब ससुराल से मुझे मदद नहीं मिली तो वह अब अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती है जिससे वह आत्मनिर्भर बन पाए।