जमीन के नीचे से आ रही थी रोने की आवाज़, जब ग्रामीणों ने गड्ढा खोदा तो रह गए दंग...

जमीन के नीचे से आ रही थी रोने की आवाज़, जब ग्रामीणों ने गड्ढा खोदा तो रह गए दंग...
Share:

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक कलयुगी मां अपनी नवजात बच्ची को गद्दे में जिंदा दफ़न कर फरार हो गई. जब आसपास से खेल रहे बच्चों को जमीन में से बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी, तो ग्रामीणों ने गड्ढा खोदकर बच्ची को बाहर निकाला, फिलहाल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

मुकेश अम्बानी ने गुजरात को बताया रिलायंस की जन्मभूमि, 3 लाख करोड़ के निवेश का किया वादा

जानकारी के मुताबिक, मामला शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना इलाके के पुरैना गांव का है. यहां एक तालाब के पास गांव के ही कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी बच्चों को किसी के रोने की आवाज सुनाई दी. इस बात की जानकारी बच्चों ने ग्रामीणों को दी,  जिसके बाद ग्रामीणों ने आस-पास काफी देखा लेकिन रोने वाला कोई नहीं दिखा, जिसके बाद ग्रामीण आवजा की दिशा में आगे बढे. ग्रामीण उस समय दंग रह गए, जब बच्चे की रोने की आवाज जमीन के अंदर से सुनाई देने लगी, ग्रामीणों ने जब गड्ढा खोदा तो उन्हें बच्ची का सिर दिखाई दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाल लिया और अस्पताल पहुंचा दिया है.

सप्ताह के आखिरी दिन बढ़ोतरी के साथ बंद हुए शेयर बाजार

लोगों ने बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया और पुलिस को जानकारी दी. वहीं, डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा है कि बच्ची को अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया है कि बच्ची काफी कमजोर थी और उसका वजन भी काफी कम था. इसके लिए उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया है कि वो बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही है.

खबरें और भी:- 

सोने के दामों में आई गिरावट, चांदी ने वापिस पाई अपनी चमक

दिल्ली में घने कोहरे के चलते बाधित हुआ विमानों का परिचालन

कुछ दिनों की तेजी के बाद आज गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -