आजमगढ़ में हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर, पायलट की मौके पर मौत, एक अन्य शख्स लापता
आजमगढ़ में हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर, पायलट की मौके पर मौत, एक अन्य शख्स लापता
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया है. हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे. इस दुर्घटना में हेलिकॉप्टर के पायलट की मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति अभी लापता है. हादसे की सूचना पर आलाधिकारियों सहित पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.

फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का कार्य चल रहा है. सरायमीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संजरपुर गांव के पास का मामला है. हेलीकॉप्टर प्राइवेट बताया जा रहा है, हालांकि फिलहाल हेलीकॉप्टर के निजी या सरकार होने की पुष्टि नहीं हो पाई है. मीडिया रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ है. हादसे की तेज आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. 

इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने हेलीकॉप्टर पर सवार दूसरे शख्स की तलाशी आरंभ कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, इन हेलिकॉप्टर ने वाराणसी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. हादसे का शिकार हेलिकॉप्टर जनरल एविएशन बताया जा रहा है. वहीं, हादसे में लापता हुए दूसरे पायलट के घायल होने की सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

मिथिलांचल को मिली बड़ी सौगात, 8 नवंबर से दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान

GST मुआवज़े के मुद्दे पर अलग-थलग पड़ा विपक्ष, सरकार ने दिए थे ये दो विकल्प

लगातार पांचवे दिन सस्ता हुआ डीजल, जानें क्या हैं पेट्रोल के हाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -