मेहगांव। मेहगांव में नाथू बाबा के मंदिर में कनकेश्वरी देवी की कथा के बाद पांडाल खोलने के दौरान एक ह्रदयविदारक घटना हो गई। पांडाल खोलने के लिए उपयोग की जाने वाली लोहे की सीढ़ी खेल-खेल में बच्चे उठा ले गए लेकिन दुर्भाग्यवश वह सीढ़ी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। जिसके कारण 3 बच्चों को करंट लगा, जिसमें 1 बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 2 बच्चे करंट से गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया है।
मेहगांव के नाथू बाबा मंदिर पर पिछले दिनों कनकेश्वरी देवी की कथा का आयोजन कराया गया था। बीते 27 सितंबर को कथा के समापन के बाद मंदिर के समीप लगे पांडाल को खोलने का काम चल रहा था। पांडाल खोलने के उपयोग की जाने वाली लोहे की सीढ़ी मंगलवार को आसपास के रहने वाले बच्चे खेल-खेल में उठा ले गए। मंदिर से महज 100 की दूरी पर वाटरवर्क्स के पास सीढ़ी 11 केवी की हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे रनुपुरा निवासी 10 वर्षीय शिवम पुत्र राजकिशोर उर्फ खुन्नी गुर्जर की घटनस्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गितौर गांव निवासी 11 वर्षीय पंकज पुत्र राजू सिंह गुर्जर और 10 साल की सोनम पुत्री भीकम गुर्जर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनो ने इन्हें मेहगांव स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया है।