डिजाइन से संबंधित कोर्स के लिए एक बेहतर संस्थान

आज हमारे लिए शिक्षा की बड़ी महत्वता है. प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा लेना अहम् है. शिक्षा से मानव जीवन में प्रगति है. आज आपने भी देखा होगा की शिक्षा के लिए बड़े-बड़े संस्थान खुल रहे है. जिनका सहारा लेकर हम एक अच्छी शिक्षा हासिल कर,उन्नति की राह तक जा सकते है. शिक्षा के लिए बेहतर संस्थानों में एक -

कॉलेज का नाम : सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे

कॉलेज का विवरण: सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी की स्थापना 2002 में हुई थी.यह कॉलेज 'ए' ग्रेड में आता है. यह कॉलेज डिजाइन से संबंधित कई कोर्स कराता है जिसमें इंडस्ट्रियल डि़जाइन भी शामिल है.

संपर्क करें: सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, सर्वे नंबर 231/3ए-4 , विमान नगर, पुणे, महाराष्ट्र - 411014
ईमेल: [email protected]
वेबसाइट: www.sid.edu.in 

इंडस्ट्रियल डिजाइन से संबंधित कोर्स: 

कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ डिजाइन इन इंडस्ट्रियल डिजाइन
डिग्री: बी. डिजाइन
अवधि: 4 साल

आज डिजिटल मार्केटिंग का है दौर, आप भी बनाएं अपना करियर और कमाएं लाखों रुपये

ग्राफोलॉजिस्ट बनकर आप भी कमाएं लाखों रुपए

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -