अजान पर योगी ने कहा, साल में जुम्मे 52 और होली एक
अजान पर योगी ने कहा, साल में जुम्मे 52 और होली एक
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर ऐसा बयान दे डाला है, जिससे वे मुस्लिम समुदाय के निशानों पर आ गए हैं. होली के समय पर नमाज़ का समय बदलने पर उन्होंने कहा कि, होली हमारे देश का त्यौहार है और बुराई पर सच्चाई की जीत का प्रतीक भी, इसीलिए हमें होली का सम्मान करना चाहिए और इस उत्सव को उत्साह से मानना चाहिए.

योगी ने आगे कहा कि, "होली साल में एक बार आती है और जुम्मे साल में 52 आते हैं, इसीलिए अगर एक दिन अगर आपको अपने नमाज़ के समय में फेरबदल करना भी पड़े तो कर लेना चाहिए, क्योंकि यह देश की संस्कृति और सौहार्द का सवाल है ." उन्होंने कहा कि, अगर एक दो दिन समय बदलने से दंगे-फसादों को रोका जा सकता है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं है. 

योगी के इस बयान की जमकर आलोचनाएं चालु हो गई. इस पर पलटवार करते हुए आजम खान ने कहा है कि, मुस्लिम समुदाय अब देश में तीसरे दर्जे पर रह गया है, अगर भाजपा सरकार चाहे तो वो अज़ान भी बंद करवा सकती है. गौरतलब है कि, होली के अवसर पर लखनऊ की कुछ मस्जिदों ने अपने नमाज़ के समय में बदलाव किया था, ताकि दो दलों में टकराव की स्थिति ना बने. 

आज़म खान का एक और विवादित बयान

उत्तरप्रदेश में बीजेपी विधायक की दबंगई

संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -