यामाहा लांच करेगी MT-09 बाइक
यामाहा लांच करेगी MT-09 बाइक
Share:

भारतीय बाजार में बाइक्स की बिक्री को देखते हुए कई ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ नई बाइक्स लांच कर रही है. जापानी कम्पनी यामाहा भी एक बेतरीन फीचर्स वाली MT-09 बाइक्स लांच कर रही है, जिसकी कीमत भारत के एक्सशोरूम पर 10,88,122 रुपए होगी. इस बाइक के साथ ही आने वाले समय में यामाहा और भी स्पोर्ट्स बाइक्स लांच करेगी. कम्पनी ग्राहकों की पसंद के मुताबिक अपनी नई बाइक्स में फीचर्स देती है.

यामाहा की MT-09 बाइक्स बहुत ही शानदार कलर में आ रही है, जिसमे तीन कलर ब्ल्यू ग्रे सॉलिड, परपल ब्ल्यू और मैट डार्क ग्रे होंगे. कम्पनी के अनुसार इस बाइक को भारत में यामाहा के कुछ ही डीलरशिप शोरूम पर बेचा जाएगा, इस बाइक में 847cc का 3-सिलेंडर वाला इंजन लगाया है जो कि 10000 rpm पर 113.4 bhp पावर और 8500 rpm पर 87.5 Nm टॉर्क देता है.

यामाहा ने यह बाइक विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए बनवाई है जो 500-600cc क्षमता वाली बाइक्स को ज्यादा पसंद करते है, इस बाइक के फीचर्स भी काफी एडवांस है. भारती बाजार में इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS और कावासाकी Z900 से होगा.

लॉन्च हुई यामाहा की दमदार MT09

2018 में भारत में आने वाली है Yamaha R3 बाइक

यामाहा ने पेश की तीन पहियों वाली बाइक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -