चीनी बाजार में इस स्मार्टफोन ने दी दस्तक, दमदार है फीचर्स
चीनी बाजार में इस स्मार्टफोन ने दी दस्तक, दमदार है फीचर्स
Share:

शाओमी ने चीन में हुए एक लॉन्च इवेंट मे Mi 8 Pro और Mi 8 Lite का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है. Mi 8 Pro की बात करें तो, ये काफी हद तक कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 8 जैसा है. हालांकि, स्मार्टफ़ोन के प्रो मॉडल में विशेष रूप से इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जबकि ओरिजिनल Mi 8, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. खबरों की माने तो Mi 8 Pro चीन में 'Mi 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन' के नाम से जाना जाएगा.

Xiaomi Mi 8 Pro में OLED स्क्रीन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. साथ ही Xiaomi Mi 8 Pro में 6.21 इंच का ओएलडीडी डिस्प्ले है जिसमें 1080 x 2248 का पिक्सल रेजोल्यूशन है. डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट, DCI-P3 कलर स्पेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा जैसे फीचर्स से लैस बताया जा रहा है. इसमें ग्राहको को 6 जीबी या 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ, 128 जीबी स्टोरेज मिलती है. Mi 8 Pro में 12 एमपी + 12 एमपी का रियर डुअल कैमरा सेटअप है ओर सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर का सेकेंडरी टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है. 

रियर कैमरा 4-एक्सिस OIS, डुअल पिक्सल पीडीएएफ और 2x ऑप्टिकल ज़ूम जैसे फीचर्स से लैस है. सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.अब बात करें इसकी कीमत की तो आपको बता दें कि 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की चीन में शुरुआती कीमत 3,199 युआन यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 33,800 रुपए है. वहीं, स्मार्टफ़ोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 3,599 युआन (लगभग 38,000 रुपए) है.

यह भी पढ़ें...

दिल थामकर बैठिए, इस दिन है रेडमी 6A की पहली सेल

Xiaomi के इस काम से करोड़ों यूजर्स के चेहरे पर आई खुशी, जानिए क्या है ख़ास ?

इस दिन भारत में लॉन्च होगा रेडमी S2

XIAOMI का यह फ़ोन हुआ लॉन्च, देखते ही खरीद लेंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -