तो ये है दुनिया की सबसे महंगी SUV कार...
Share:

कार्लमैन किंग दुनिया की सबसे महंगी SUV है. इस कार की शुरुआती कीमत 22 लाख डॉलर (14.27 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. अगर इस कार में बॉडी ऑर्मर और कस्टमाइजेशन भी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत बढ़कर 35 लाख डॉलर (22.7 करोड़ रुपये) पहुंच जाती है. इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल की कीमत ज्यादातर सुपर कारों से कई गुना ज्यादा है. मासेराती लेवांते की कीमत जहां 1.45 करोड़ रुपये है. वहीं, लैम्बोर्गिनी उरस की कीमत 3 करोड़ रुपये और बेंटले Bentayga की कीमत 3.85 करोड़ रुपये है. 

इस SUV को पिछले साल दुबई इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया गया था. हालांकि, इस SUV का प्रॉडक्शन केवल 12 कारों तक ही सीमित रहेगा. यानी, ऐसी केवल 12 कारें ही बनेंगी.  सबसे महंगी  SUV को चीन की ऑटोमोटिव कंपनी IAT ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी ने डिजाइन किया है. इस कार को यूरोप में 1,800 लोगों की एक टीम ने बनाया है. 

कार्लमैन किंग फोर्ड 550 के प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसका वजन 4.5 टन है. यह SUV 6 मीटर लंबी है और इसमें 6.8 लीटर का V10 इंजन लगा हुआ है, जो कि 400PS का पावर जेनरेट करता है. इस कार की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे है. इस SUV में हाई-फाई साउंड, अल्ट्रा HD 4K टेलीविजन, प्राइवेट सेफबॉक्स और फोन प्रोजेक्शन सिस्टम है. इस कार में फ्रिज, कॉफी मशीन, इलेक्ट्रिक टेबल, इनडोर नियॉन लाइट कंट्रोल के साथ कई लेटेस्ट फीचर हैं.

ब्रिटिश कंपनी मोरिस गैरेजेस ने इलेक्टिक सेगमेंट में बढ़ाये कदम

हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए अपनी गाड़ियों के दाम

'कसौटी जिन्दगी की' इस मशहूर एक्ट्रेस की छोटे परदे पर वापसी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -