Expensive Hotels - एक रात का किराया देने में जेब हो जाएगी ढीली
Expensive Hotels - एक रात का किराया देने में जेब हो जाएगी ढीली
Share:

घूमने जाने का शौक किसे नहीं होता है. जहां कभी भी कही बाहर टूर की प्लानिंग हो हम तुरंत उसके लिए हां कर देते है. और तरह-तरह के सपने देखना भी शुरू कर देते है. लेकिन उस समय एक बात दिमाग में आती है और वो है टूर का बजट. कही भी घूमने जायेंगे तो जाहिर सी बात है पैसा तो खर्च होगा ही. ट्रेवल में, शॉपिंग में, खाने में और सबसे महंगा तो होटल में रहना. आज के समय में होटल के चार्जेज इतने ज्यादा बढ़ गए है कि हमें रूम बुक करने के पहले 10 बार सोचना पड़ता है. कौन नहीं चाहता है कि वो भी अच्छे से आलिशान होटल में ठहरे लेकिन उनके चार्जेज सुनकर ही आम आदमी के होश उड़ जाते है. वही अगर बड़े पैसे वाले आमिर आदमी या किसी सेलिब्रिटी की बात करे तो उनके ठहरने के लिए शानदार होटल बुक किये जाते है. आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही खास होटल के बारे में बता रहे है-

1. द अपार्टमेंट, द कनॉट हॉटल, लंदन

यहाँ एक रात रुकने का चार्ज है 24,600 डॉलर. लन्दन के इस होटल की ये खास बात है कि शेफ यहाँ आपके लिए किसी भी वक़्त खाना बनाएगा.

2. रॉयल स्वीट, हॉटल प्लाजा एथन, पेरिस

यहाँ एक रात रुकने का चार्ज है 27,000 डॉलर. पेरिस के सबसे बड़े इस होटल से आप एफिल टावर का शानदार व्यू देख सकते है.

3. द स्काई विला, पाम्स केसिनो रिसॉर्ट, लास वेगस

यहाँ एक रात रुकने का चार्ज है 40,000 डॉलर. अमेरिका के इस होटल की खासियत है कि यहाँ कैंटिलेवर्ड पूल है, पर्सनल ग्लास लिफ्ट, रूम में रोटेटिंग बेड और सोकिंग टब भी है. साथ ही सेकंड फ्लोर पर मसाज रूम भी है.

4. पैंटहाउस स्वीट, होटल मार्टिनेज, कांस, फ्रांस

यहाँ एक रात रुकने का चार्ज है 41,300 डॉलर. ये होटल सातवीं फ्लोर पर है. फ्रांस के इस होटल में टर्किश बाथ, ऑन कॉल कार, आर्ट डिको से प्रेरित इंटीरियर और फ़ाइव स्‍टार फूड यहाँ की खास बात है.

5. महाराजा पवेलियन, राज पैलेस होटल, जयपुर

यहाँ एक रात रुकने का चार्ज है 45,000 डॉलर. जयपुर में स्थित ये होटल एशिया का सबसे बड़ा होटल है. ये होटल 1727 में बना था. 6 बेडरूम, एक प्राइवेट थियेटर, एक लाइब्रेरी और एक प्राइवेट किचन स्टाफ़ यहाँ की खासियत है.

6. द रॉयल विला, एथेन्स, ग्रीस

7. हिलटॉप एस्टेट, लॉकाला आईलैंड रिसॉर्ट, फ़िजी

8. TY वॉर्नर पैंटहाउस, 4 सीज़न होटल, न्यूयॉर्क

9. रॉयल पैंटहाउस स्वीट, होटल प्रेजिडेंट विल्सन, जेनेवा, स्विट्जरलैंड 

 

ये है वो तस्वीरें जो ताजमह के अलग-अलग नज़ारे दिखाती है

भारत में हुए इन अविष्कार के बारे में नहीं जानते होंगे आप

यह हैं दुनिया भर के जाने-माने सिंघम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -