WOMEN'S WORLD CUP: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
WOMEN'S WORLD CUP: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
Share:

नई दिल्ली : हॉल में चल रहे ICC वुमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के 27वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुँच गया है. सेमीफाइनल में भारत की भिंडत ऑस्ट्रलिया की महिला क्रिकेट टीम से होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच यह मैच 20 जुलाई को खेला जायेगा. जिसमे भारतीय महिला क्रिकेट टीम जीत के झंडे गाड़ने उतरेगी. वही अब तक का टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. जिसमे टीम अपनी जीत की दावेदारी के साथ आगे बढ़ेगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बिच हुए मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए थे, किन्तु न्यूजीलैंड की टीम 25.3 ओवर में पुरे 10 विकेट के नुकसान पर 79 रनों पर ही सिमट गयी. जिसमे भारत की शानदार जीत हुई. इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफइनल में पहुंच गयी है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 266 रनों का लक्ष्य दिया. 

पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए. जिसमें कप्तान मिताली राज ने 109, वेदा कृष्णमूर्ति ने 70 और हरमनप्रीत कौर ने 60 रन बनाए. भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शानदार पारी खेली, जिसमे तीसरे विकेट के लिए मिताली ने हरमन के साथ मिलकर 165 बॉल पर 132 रन और पांचवें विकेट के लिए वेदा कृष्णमूर्ति के साथ 78 बॉल पर 108 रन बनाये. मिताली ने 123 बॉल पर 109 रन बनाये. मिताली ने वनडे करियर की छठी व न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली सेन्चुरी लगाई. जो शानदार पारी रही. वही भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने करियर बेस्ट बॉलिंग करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये.  दीप्ती ने दो विकेट लिए. वही अब भारत की बेटियां ऑस्ट्रेलिया पर जित के लिए आगे बढ़ेगी, यह मैच 20 जुलाई को होगा. 

WOMEN'S WORLD CUP: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

साल में 150 दिन टीम इंडिया के साथ रहेंगे जहीर खान : गांगुली

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान का दावा- फिक्स था वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -