अजन्मे बच्चे की हत्यारी को सौ साल की जेल
अजन्मे बच्चे की हत्यारी को सौ साल की जेल
Share:

वाशिंगटन : अमेरिका में हुए एक जघन्य अपराध से देशवासी स्तब्ध हैं. यहाँ एक महिला को दूसरी महिला के गर्भ के अजन्मे बच्चे को काटने व हत्या की कोशिश के जुर्म में सौ साल की जेल की सजा शुक्रवार को सुनाई गई है. आरोपी डायनेल लेन(35) को सात आरोपों में दोषी पाया गया. घटना के अनुसार आरोपी लेन ने सात माह की गर्भवती मिशेल विलकिन्स को मार्च 2015 में बहला फुसला कर अपने घर बुला लिया.

इसके बाद उसने मिशेल को पिटा और चाकू मारे तथा उसके फ्युटस (अजन्मे बच्चे) को चुरा लिया. जिसकी बाद में मृत्यु हो गई. इस हमले की शाम को ही लेन उस अजन्मे भ्रूण को लेकर अस्पताल गई थी जहाँ उसने डाक्टरों को बताया कि उसका गर्भपात हो गया है. मगर डाक्टरों को उस पर यकीन नहीं हुआ. इसके बाद लेन को गिरफ्तार किया गया.

इस हमले में जिन्दा बची विलकिन्स ने कोर्ट को बताया कि ले आत्मकामी कल्पनाओं में जीती है. अभियोजन ने हत्या का आरोप नहीं लगाया क्योंकि बच्चा विलकिन्स के शरीर के बाहर जिन्दा नही रह सकता था. बोल्डर डिस्ट्रिक्ट जज मारिया ने इस अपराध को बर्बर, चौंकाने वाला और निर्दयी अपराध करार दिया गया.उसे 100 साल जेल की सजा सुनाई गई.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -