फिल्म समारोह में नहीं दिखायेंगे जागो हुआ सवेरा
फिल्म समारोह में नहीं दिखायेंगे जागो हुआ सवेरा
Share:

मुंबई : यहां आयोजित होने वाले फिल्म समारोह में देश व विदेशों की अन्य कई फिल्मों को दिखाया जायेगा लेकिन पाकिस्तान में बनी फिल्म जागो हुआ सवेरा नहीं दिखाई जायेगी। इसका निर्णय सोमवार को लिया गया है। गौरतलब है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के कलाकारांे का भारत में विरोध हो रहा है।

मुंबई में फिल्म समारोह 20 अक्टूबर से शुरू होगा और इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। बताया गया है कि संघर्ष फाउंडेशन ने समारोह में किसी भी पाकिस्तानी फिल्म को न दिखाने के लिये धमकी दी थी और इसके बाद ही समारोह को आयोजित करने वाले लोगों ने जागो हुआ सवेरा नहीं दिखाने का ऐलान किया।

इसके पहले आयोजन में इस फिल्म को प्रदर्शित करने की तैयारी थी। बताया गया है कि पाकिस्तान की इस फिल्म का निर्माण 1958 के दौरान किया गया था। मुंबई में फिल्म समारोह 27 अक्टूबर तक चलेगा। बताया जाता है कि समारोह में 54 देशों की 180 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। पाकिस्तानी फिल्म को न दिखाने के निर्णय का स्वागत फिल्म अभिनेता और निर्देशकों ने किया है।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -