घर को सजाने के लिए करें फेंगसुई का इस्तेमाल
घर को सजाने के लिए करें फेंगसुई का इस्तेमाल
Share:

फेंगशुई में ऐसी कई छोटी छोटी बातों और गेजेट्स का जिक्र किया गया है जिसके इस्तेमाल से आप अपने जीवन को सुखमय बना सकते है इसके साथ ही कुछ व्यक्ति इसको मानते है और कुछ नहीं मानते जो व्यक्ति इसको मानते है उन्होंने यह अनुभव किया होगा की इन गेजेट्स का जीवन में उपयोग करने से आपको लाभ होता है तो आइये हम बात करते है रंगों के बारे में हर व्यक्ति को अलग अलग रंग पसंद होते है किसी को लाल, किसी को हरा तो किसी लो पीला सब की अलग अलग पसंद है फेंगशुई की मान्यता के अनुसार किस दिशा में कोन सा रंग शुभ होता है हम आपको बताते है.

दक्षिण दिशा को ऊर्जावान दिशा माना गया है इस दिशा को आप पहचान, सम्रद्धि और सम्मान देने वाली दिशा कह सकते है इस दिशा का प्रधान तत्व अग्नि है और जो इसके सहयोगी तत्व लकड़ी को मजबूती प्रदान करता है तथा आपके जीवन में लाभ देने वाले माध्यम को बढ़ता है क्योकि दक्षिण दिशा अग्नि तत्व की पूरक है इसलिए इस दिशा में पानी वाली तस्वीता या पेंटिंग नहीं लगाना चाहिए क्योकि पानी और अग्नि एक दुसरे के अनुपूरक है जो अग्नि तत्व को कमजोर करता है और आपके जीवन में दक्षिण दिशा से आने वाले लाभ के माध्यम को कम करता है.

फेंगशुई के अनुसार दक्षिण दिशा की दिवार पर नारंगी या लाल रंग का इस्तमाल करना उचित मन जाता है इन रंगों का सम्बन्ध अग्नि तत्व से होता है जिस कारण यह रंग आपको शुभ फल प्रदान करते है यदि आप चाहे तो हरे रंग का भी प्रयोग कर सकते है क्योकि हरा रंग कालकड़ी से सम्बंधित होता है यदि आप नीले या काले रंग का इस्तमाल इस दिशा में करते है तो यह उचित नहीं है क्योकि नीला और काला रंग पानी से सम्बंधित माना जाता है.

 

वास्तु के मुताबिक यात्रा पर जाते समय इन बातो का रखें ध्यान

बाथरूम में रखी है अगर ऐसी बाल्टी तो आती है नकारात्मक ऊर्जा

दक्षिणामुखी शंख, समस्याओं का समाधान करने के लिए चमत्कारी माना गया है

घर में न रहने दें किसी भी प्रकार की बदबू क्योंकि इससे....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -