बेमिसाल बजट कार Renault Kwid 2018
बेमिसाल बजट कार Renault Kwid 2018
Share:

नई दिल्ली : रेनॉ की इंडियन विंग, रेनॉ इंडिया ने भारतीय बाजारों के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अपनी नई कार पेश की है. कारमेकर कंपनी रेनॉ की इंडियन विंग, रेनॉ इंडिया ने भारत में क्विड का नया 2018 स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है. इस बजट कार का नाम 'क्विड लिव फॉर मोर रीलोडेड' 2018 एडिशन है. इसकी शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपए(एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

इस स्पेशल एडिशन मॉडल को तीन वेरियंट्स, Kwid 0.8L MT, 1.0L MT और 1.0L AMT में लॉन्च किया गया है. 1.0L MT वेरियंट की कीमत 3.57 लाख रुपए और 1.0L AMT वेरियंट की कीमत 3.87 लाख रुपए है. इस छोटी कार का डिजाइन एसयूवी से इंस्पायर्ड है. Renault Kwid में 7 इंच टचस्क्रीन मीडिया नैविगेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वन टच लेन चेंज इंडिकेटर, रेडियो स्पीड से वॉल्यूम कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं. सभी वेरियंट्स में सभी फीचर्स नहीं हैं.

नया 2018 क्विड एडिशन पांच रंगों, लाल, सफेद, सिल्वर, ब्रॉन्ज और ग्रे कलर्स में अवेलेबल है. बुकिंग किसी रेनॉ डीलरशिप पर या क्विड ऐप के जरिए की जा सकती है. इसमें स्टील सिल्वर ग्रिल इंसर्ट्स हैं जो कि इसके लुक का काफी अपीलिंग बनाते हैं. इसमें फ्लैग ग्राफिक्स, ड्यूल टोन रूफ रेल्स और पहियों व विंग मिरर्स पर इलेक्ट्रिक लाइम ऐक्सेंट्स हैं. हालांकि, रेनॉ ने इसमें कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं किया है यानी इंजन पुराने मॉडल जैसा ही रहेगा. इसका 0.8 लीटर इंजन 54 पीएस पावर और 72 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा.जबकि 1.0 लीटर इंजन 68 पीएस पावर और 91 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा.

ऑटो एक्सपो में हीरो की बेमिसाल बाइक पर होगी नज़रे

जल्द आ रही है अमेरिकन कंपनी की बेमिसाल बाइक

Renault की इलेक्ट्रिक कार भी है तैयार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -