चिंताजनक : गाँवो की बजाय शहरो में बढ़ रही है बेरोजगारी
चिंताजनक : गाँवो की बजाय शहरो में बढ़ रही है बेरोजगारी
Share:

नई दिल्ली : देश में बेरोजगारी का कड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. जी हाँ, इसको कम करने को लेकर केंद्र सरकार भी कई दावे पेश कर चुकी है लेकिन इसके बाद भी बेरोजगारी पर रोकथाम नहीं लगाई जा रही है. इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि गाँवो के मुकाबले में शहरो में बेरोजगारी का आंकड़ा अधिक मजबूत है.

गौरतलब है कि सरकार ने इस बेरोजगारी के आंकड़े को कम करने के लिए भी कई अहम प्रयास जैसे मेक इन इंडिया, स्ट्रार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, स्किल इंडिया आदि की शुरुआत की है, लेकिन वक़्त के साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि ये प्रयास असफल हो रहे हैं.

इस मामले में बम्बई शेयर बाजार के साथ ही सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमे यह कहा गया है कि गाँवो में शहरों के मुकाबले बेरोजगारी में काफी कमी आई है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि जहाँ गाँवो में बेरोजगारी का यह आंकड़ा 7.15 फीसदी पर बना हुआ है तो वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि शहरों में यह आंकड़ा 9.62 फीसदी पर पहुंच गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -