बेरोजगारी ने छीन ली युवा जिंदगी
बेरोजगारी ने छीन ली युवा जिंदगी
Share:

जानकारी के अनुसार यह घटना हैदराबाद के सरूरनगर इलाके की है. पुलिस निरीक्षक ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नौकरी न मिलने के कारण युवक डिप्रेशन का शिकार हो गया था. वह सरूरनगर में अपने दोस्त के साथ किराए के मकान में रहता था. यहाँ पर बेरोजगारी से परेशान होकर एक 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह कदम उठाने से पहले युवक ने अपने मोबाइल से एक वीडिया मैसेज भी रिकार्ड किया. पुलिस ने जानकारी दी  कि युवक अवसाद का शिकार था.

पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात उसका दोस्त किसी काम से कहीं बाहर गया हुआ था. इसी दौरान पहले युवक ने अपने मोबाइल से एक सुसाइड वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया और फिर कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

इसके बाद जब उसका दोस्त रात में वापस लौटकर आया तो कमरे में दोस्त को लटकता हुआ देखकर उसके होश उड़ गए. उसने युवक को छत के पंखे से लटका हुआ पाया. उसने फौरन पुलिस को ख़बर की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जब पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो मृतक का मोबाइल फोन पुलिस के हाथ लगा. जिसमे से यह वीडियो प्राप्त हुआ.

Anjaan: ये है शो के किरदारों के असली नाम, रियल लाइफ में हैं काफी स्टाइलिश

पुलिस मुठभेड़ और कांबिंग ऑपरेशन के विरोध में आए माओवादी

भीम आर्मी के ज‍िला अध्‍यक्ष के छोटे भाई की मौत पर बड़ा खुलासा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -