UPPSC ने 2016-2017 की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल किया जारी
UPPSC ने 2016-2017 की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल किया जारी
Share:

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 2016-2017 की भर्ती परीक्षा के शेड्यूल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इस लिस्ट में अगस्त 2016 से दिसम्बर 2016 और 2017 में होने वाले परीक्षाओं का शोड्यूल जारी किया गया है.

Combined State/Upper Subordinate Services Examination (Main) 2016:  20 सितम्बर को होगा.
UPPSC PCS (J) 2016 exam or UP Judicial Services/Civil Judge (Judicial) Preliminary Examination 2016: 16 अक्टूबर 2016 को होगा.

UPPSC assistant forest conservator (general recruitment) Examination 2015 :  9 अगस्त से 21 अगस्त, 2016 के बीच होगा.
Screening examination 2015 for lecturers in government inter colleges : 25 सितम्बर को होगा.
The review officer/assistant review officer (Preliminary) examination 2016 : 27 नवम्बर को होगा.
The UP Judicial Services/Civil Judge (Judicial) Main examination 2016 :  18 दिसम्बर को होगा.

2017 में होनो वाले परीक्षाओं की लिस्ट :
UPPSC असिस्टेंट रजिस्ट्रार एग्जामिनेशन 2015 : 19 फरवरी को होगा.
कंबाइंड स्टेट / अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज इग्जामिनेशन (प्रीलिमिनरी) : 19 मार्च को होगा.
रिव्यू ऑफिसर / असिसटेंट रिव्यू ऑफिसर (मेन) एग्जामिनेशन 2016 : 25 और 26 जून को होगा.
एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी एग्जामिनेशन 2016 : 2 जुलाई को होगा.

कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज एग्जामिनेशन (मेन) 2017 : 17 जुलाई को होगा.
एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी एग्जामिनेशन 2016 के हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग और शॉर्टहैंड टेस्ट 22 अगस्त को होंगे.
2017 का अंतिम एग्जामिनेशन कंबाइंड स्टेट इंजिनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2016 है, जो 10 दिसम्बर को होगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -