आज का गुडलक: ऐसे लक्ष्मी जी कर सकती हैं छप्परफाड़ धन की बरसात
आज का गुडलक: ऐसे लक्ष्मी जी कर सकती हैं छप्परफाड़ धन की बरसात
Share:

आज दिवाली के दिन पूजा का विशेष महत्व है और आज कार्तिक अमावस्या भी है. आज के दिन मां लक्ष्‍मी भगवान गणेश के पूजन की परंपरा है. कहा जाता है कि आज रात मां लक्ष्‍मी स्‍वयं धरती पर आती हैं. इसलिए उन्‍हें जो खुश कर लें उनके घर पूरे साल तक रहती हैं. इसके आलावा  तिजोरी व जेवरात के रूप में कुबेर, वहीं खातों के रूप में सरस्वती, स्याही के रूप में काली के पूजन का विशेष विधान है. 

इसी दिन रामचंद्र जी 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे तथा उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य का राजतिलक हुआ था. विक्रम संवत का आरंभ भी आज से माना जाता है. कार्तिक अमावस्या पर श्री हरि क्षीर सागर की तरंग पर सुख से सोते हैं व लक्ष्मी जी दैत्य भय से विमुख होकर कमल के उदर में निवास करती हैं. इस दिन दीपकों की पूजा का विशेष महत्व हैं.

दीपको कि पूजा के लिए दो थालों में छः चौमुखे दीपक व छब्बीस छोटे दीपक रखे जाते हैं. इन सब दीपकों को प्रज्जवलित करके जल, रोली, खील बताशे, चावल, गुड़, अबीर, गुलाल, धूप से पूजन किया जाता है. एक चौमुखा, छः छोटे दीपक गणेश लक्ष्मी जी के पास रखे जाते हैं. 

विशेष पूजन विधि:

पंच देवताओं का विधिवत षोडषौपचार पूजन करें। गौघृत व तेल के दीप करें, अष्टगंध की धूप करें, रोली, कुंकुम, चंदन अबीर, गुलाल, जटामासी, सिंदूर, हरिद्रा काजल, केसर चढ़ाएं। गुलाब के फूल चढ़ाएं, पंच मेवे का भोग लगाएं। चावल की खीर महालक्ष्मी को समर्पित करें तथा इन विशेष मंत्रों की एक-एक 1 माला का जाप करें। पूजन के बाद भोग सभी परिवर्जन मिलकर खाएं। 

दीपावली पूजन मुहूर्त: शाम 19:11 से रात 20:16 तक। (प्रदोष)  इस मुहूर्त में महालक्ष्मी करेंगी धन की बरसात.

बही-खाता पूजन मुहूर्त: शाम 16:19 से रात 20:55 तक.

सिंह लग्न दीपावली पूजन मुहूर्त: 01:41 से रात 03:59 तक

आज का ​मंत्र

गणेश पूजन मंत्र: गं गणेश्वराय नमः॥

लक्ष्मी पूजन मंत्र: ॐ श्रीं श्रीं श्रीं स्थिरलक्ष्म्यै नमः॥ 

कुबेर पूजन मंत्र: ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:॥

काली पूजन मंत्र: क्रीं काल्यै कामसुन्दर्यै नमः॥

सरस्वती पूजन मंत्र: ऐंग स्त्रों वं वरारोहायै नमः॥ 

आज का शुभाशुभ


आज का अभिजीत मुहूर्त: दिन 11:43 से दिन 12:28 तक।

आज का अमृत काल: रात 01:56 से रात 03:37 तक।

आज का राहु काल: दिन 13:30 से दिन 14:54 तक। 

आज का गुलिक काल: प्रातः 09:16 से प्रातः 10:41 तक।

आज का यमगंड काल: प्रातः 06:28 से प्रातः 07:52 तक।

यात्रा मुहूर्त: आज दिशाशूल दक्षिण व राहुकाल वास दक्षिण में है। अतः दक्षिण दिशा की यात्रा टालें।

आज का गुडलक 

आज का गुडलक कलर: केसरी.

आज का गुडलक दिशा: ईशान.

आज का गुडलक मंत्र: ॐ श्रीं नमः॥

आज का गुडलक टाइम: प्रातः 08:38 से प्रातः 10:57 तक.

आज का बर्थडे गुडलक: अपार धन प्राप्ति के लिए महालक्ष्मी पर गोमती चक्र चढ़ाएं.

आज का एनिवर्सरी गुडलक: पारिवारिक खुशहाली के लिए महालक्ष्मी पर मोती शंख चढ़ाएं.

गुडलक का महा टोटका: दरिद्रता को दूर करने हेतु शाम के समय घर की पुरानी झाड़ू को जला दें और नई झाड़ू रखें.

 

रूपचतुर्दशी पर लोगों ने किया अभ्यंग स्नान

दिवाली के दिन ज़रूर ख़रीदे ये चीजे

भाई दूज का महत्व

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -