लैंड रोवर फैंस के लिए रीलॉन्च होगा यह मॉडल
लैंड रोवर फैंस के लिए रीलॉन्च होगा यह मॉडल
Share:

पॉपुलर कंपनी लैंड रोवर इस साल अपनी 70वीं वर्षगांठ सेलिब्रेट कर रही है. लैंड रोवर फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि इस साल कंपनी एक नई कार को लॉन्च न करते हुए कुछ हटके करने जा रही है. बात यह है कि जैगवार लैंड रोवर क्लासिक वर्क्स टीम अपनी तीन प्रे प्रोडक्शन आई सीरीज मॉडल्स को मॉडिफाइड कर एक नया लुक दे रही है. कंपनी 1948  में अम्सटर्डम में हुए मोटर शो में पेश हुई मशहूर लैंड रोवर को इस साल रीलॉन्च किया जाएगा.

कंपनी ने कहा है कि यह कार काफी वक्त से गार्डन में पड़ी हुई थी. यूके निर्माता ने बताया कि कार को सर्टिफाइड करने के लिए उसकी अच्छी तरह से छानबीन की गई. इसके बाद यह पता चला कि यह करीब 63 सालों से गायब थी.
 
जैगवार लैंड रोवर इस को रिडिजाइन करेगी. कंपनी का कहना है कि कार को मोटे एल्युमीनियम अलॉय बॉडी पैनल से टाइट किया जा रहा है. इसके साथ ही कार में रेमोवेर टब भी दिया जाएगा. हाथों से बनाई जा रही इस कार को लेकर ऐसी खबरे भी थी की यह कार पूरी तरह से ख़त्म हो चुकी है. जैगवार लैंड रोवर की टीम ने इस कार को ढूंढ निकाला. कंपनी का कहना है की इस कार को 1960 के बाद से सडकों पर नहीं देखा गया था.  

योगी ने राहुल को याद दिलाया चार पीढ़ी से अविकसित है अमेठी

गाँववालों ने करवा दी प्रेमी जोड़े की शादी

रनवे से फिसला विमान, बड़ा हादसा होने से बचा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -