खाने में स्वाद के साथ आपके जीवन को खुशियों से भरे देगा ये मसाला
खाने में स्वाद के साथ आपके जीवन को खुशियों से भरे देगा ये मसाला
Share:

हिन्दूधर्म में वास्तु शास्त्र को शुभ माना गया है आप सोच भी नहीं सकते की वास्तु शास्त्र में नमक को भी शुभ माना गया है हालाँकि इसका इस्तेमाल आमतौर पर स्वाद को बढ़ने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है की इसके भी आलावा नमक आपके जीवन ओ खुशियों से भर सकता है, ये कारोबार में सुख समृदी लाता है साथ ही आपके घर कि नेगिटिव ऊर्जा को पोजिटिव कर देता है. यहाँ पर हम आपको बताने जा रहे है की नमक जीवन में किस प्रकार से दुख और परेशानी को दूर करता है?

अपने सोये भाग्य को जगाने के लिए 
अपने खरो में वास्तु  के अनुसार चीजे रखी  जाती  है तो वास्तु डोस दूर करने के लिए बाथरूम में काच  के बर्तन में नमक  रखने से दोस दूर होता है.

यदि आप बीमार हे तो किस प्रकार ठीक होगे 
अगर आप हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते  तो आप को ये उपाय करना पड़ेगा आपके कमरे के किसी कोने में ताबे  के बर्तन में नमक रखने से आप जल्द से जल्द ठीक हो जाओगे.

अपने घर  और दुकानों में बरकत लानेके लिए
यदि आप अपनेघर दुकानो में एक लालरंग के कपडे में डेली वाला नामक बाघ  के रखा ने से कोय भी प्रकार  की बोरी सकती या अन्दर नहीं आ पाते  और आप की बरकत  बनी रहती है.

आपके उधियोक में प्रगति लाने  के लिए 
आपके उधयोग में प्रगति लाना चाहते है तो  लाल रंग के कपडे में डेली वाला नमक दिजोरी के ऊपर टांगने  से  आप को लक्ष्मी मिल सकती है.

अगर आप को कोई डर सता रहा हो 
आप के घर में अगर आप को कोई डर सता रहां  हो तो घर के किशी भी कोने में काच  के बर्तन में नमक रखने से आप का डर  दूर हो जायेगा. 

नहाते वक्त 
नहाने से पहले पानिमे नमक डालने से थकान  दूर होती है सपलता मिलती है तबियत  ठीक रहती है.

 

एक ऐसा रत्न जिसे पहनने मात्र से नहीं होगा शनि ,राहू ,केतु का कोई दुष्प्रभाव

जीवन में सफलता दिलाने के लिए इन रंगों का होता है विशेष महत्व

यहां निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

अपनाए ये टिप्स और बन जाए ऑफिस में अव्वल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -