बायोलॉजी के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
बायोलॉजी के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको हमारे लेख में जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है उन्हें भी यह जानकारी अवश्य सहयोग करेगी. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.


1. द्धिनाम पद्धति के प्रतिपालक हैं ?

(A) डार्विन
(B) थियोफ्रेस्ट्स
(C) लीनियस
(D) हिप्पोक्रेटस

2. जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की ?

(A) रॉबर्ट कोच
(B) लुई पश्चाार
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) रॉबर्ट हुक

3. जिन पोधें पर बीज बनतें हैं किन्तु पुष्प नहीं लगते क्या कहलाते हैं ?

(A) ब्रायोफाइट्स
(B) टेरिफाइट्स
(C) आवृतबीजी
(D) अनावृतबीजी

4. जीवाणुओं की साधारण आकृति क्या होती है ?

(A) सर्पिल
(B) गोल
(C) छड़ रूपी
(D) कौमा रूपी

5. जो जीवाणु आकर में सबसे छोटे होते हैं क्या कहलाता है ?

(A) वाईब्रियो
(B) गोलाणु
(C) दण्डाणु
(D) स्पाइरिला

6. निम्नलिखित में से कौन सा रोग बैक्टीरिया से होता है ?

(A) पीलिया
(B) तपेदिक
(C) चेचक
(D) ये सभी

7. मानव की आंत में पाया जाने वाला जीवाणु है ?

(A) एशररीशिया कोलाई
(B) कोरीनो बैक्टीरियम
(C) वाइब्रियो कौलेरी
(D) इनमें से कोई नहीं

8. एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतया पाये जाते है ?

(A) आवृत्तबीजियों में
(B) कवकों में
(C) विषाणुओं में
(D) जीवाणुओं में

9. निम्न में से सबसे छोटा जीव है ?

(A) माइकोप्लाज्मा
(B) यीस्ट
(C) विषाणु
(D) जीवाणु

10. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु के कारण होता है ?

(A) पेचिस
(B) हैजा
(C) चेचक
(D) इनमें से कोई नहीं

 

यह भी पढ़े-

रसायन शास्त्र से सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

रसायन विज्ञान के ऐसे प्रश्नोत्तर जो आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

रसायन शास्त्र से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -