रसोई घर में रखा मसाला भी किसी न किसी गृह से सम्बधित होता है
रसोई घर में रखा मसाला भी किसी न किसी गृह से सम्बधित होता है
Share:

घर में मौजूद हर छोटी-बड़ी चीज शुभ-अशुभ का कारण बनती है। अब अगर भोजन की बात करें, तो यह मानव जीवन को सुचारू और हेल्दी बनाने के लिए उपयुक्त है। लेकिन इसे जो स्वादिष्ट बनाता है, उसके लिए तो सिर्फ मसाले ही उपयुक्त होते हैं और मसालों की वजह से ही हम अपने भोजन को स्वादिष्ट बनाते हैं और बड़े ही चाव से खाते हैं। लेकिन कभी आपने इसके बारे में गौर किया है, कि आपके रसोई घर में रखे मसाले शुभ अशुभ का कारण भी हो सकते हैं। दरअसल शास्त्र के माध्यम से रसोई घर में रखे मसाले किसी न किसी गृह से संबधित होते हैं, जो उसी घर के सदस्यों से जुड़े होते है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सा मसाला किस गृह से जुड़ा हुआ है और किस गृह का वह प्रतिनिधित्व करता है?

मसाले के सेवन से अपने स्वास्थ्य और गृहों को ठीक करे, भारतीय रसोई में मिलने वाले मसाले सेहत के लिए तो अच्छे होते ही है ,पर साथ में उन के सेवन से हमारे गृह भी अच्छे होते है।

नमक- सूर्य
लाल मिर्च- मंगल
हल्दी- गुरू
जीरा- राहु केतु
धनिया-बुध काली मिर्च शनि
आमचूर- केतु
गरम मसाला- राहु
मेथी- मंगल

 

इन दो गृह से अगर आप बच गए तो जीवन हो जायेगा सफल

यह अचूक उपाय जो बृहस्पति ग्रह दोष को दूर करते है

ग्रह के बुरे से बुरे प्रभाव को ख़त्म करता है यह तरीका

ये लोग भूल से भी रात्रि के समय मीठा न खाएं वरना..

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -