भारत में KTM 390 रही 2017 की लोकप्रिय बाइक
भारत में KTM 390 रही 2017 की लोकप्रिय बाइक
Share:

ऑस्ट्रेलिया की बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने भारत में  KTM 390 बाइक को फरवरी में लांच किया था. केटीएम ने बजाज ऑटो के साथ मिलकर भारत में इस बाइक की बिक्री की थी. 2017 की स्पोर्ट्स बाइकों में केटीएम 390 ड्यूक काफी लोकप्रिय रही है. बाइक का यह नया मॉडल कम्पनी के पिछले मॉडल से काफी शानदार और नए फीचर्स से लैस है. इस बाइक की कीमत 2.25 लाख रुपए है.

KTM 390 ड्यूक में 373 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 43bhp की पावर और 38 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें 6-स्पीड गिअर बॉक्स लगा है. भारत में बाइक्स की कीमत, माइलेज, परफॉर्मेंस, सेफ्टी, कंफर्ट, व्यावहारिकता, वैल्यू फॉर मनी, स्टाइलिंग और सड़कों पर उपयुक्तता के आधार पर वोट दिए गए थे. इस दौड़ में होंडा CRF1000L, यामाहा FZ25, बेनेली 302R, एमवी अगस्ता ब्रुटेल 800, KTM 390 ड्यूक, ट्रायम्फ बॉनेविल बॉबर, हीरो ग्लैमर 125, सुजुकी इंट्रूडर 150, बजाज पल्सर एनएस160, बजाज डोमिनार 400, हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रोड और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस शामिल हुए थी.

बता दे कि 12 बाइकों की इस वोटिंग में टॉप 3 बाइकों केटीएम 390 ड्यूक, यामाहा FZ25 और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस को चुना गया था, जिसमे केटीएम ने 107 अंक पाई और सबसे शीर्ष पर रही.

भारत में उपलब्ध है एबीएस फीचर वाली बाइक्स

रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने आ रही है यह बाइक्स

टाटा मोटर्स लांच करेगी Tiago Sport कार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -