इन सात ऋषियों का नाम लेने मात्र से सभी कष्ट हो जाते है दूर
इन सात ऋषियों का नाम लेने मात्र से सभी कष्ट हो जाते है दूर
Share:

अपने जीवन को बेहतर से और बेहतर बनाने के लिए व्यक्ति बहुत मेहनत करता है किन्तु कई बार उसकी मेहनत असफल हो जाती है और उसका कमाया हुआ धन भी खर्च हो जाता है. इन सब का कारण व्यक्ति के जाने अनजाने में किये गए कर्म होते है जो उसकी सफलता के मार्ग में बाधा उत्पन्न करते है. आपकी इन्ही बाधाओं को दूर करने के लिए हमारे शास्त्रों में कुछ उपाय दिए गए है यदि आप इन उपायों को अपनाते है तो आपकी सफलता के मार्ग में आने वाली बाधा समाप्त होती है और आपका जीवन सुख समृद्धि और शांति से व्यतीत होता है. आइये जानते है ये उपाय क्या है?

महाभारत और गरुड़ पुराण में कहा गया है की व्यक्ति यदि प्रतिदिन सुबह इन सात ऋषियों के नाम का जाप करता है तो उसके जीवन की सभी परेशानियों का अंत होता है.

ऋषि विश्वामित्र – भगवान् राम और लक्ष्मण के गुरु विश्वामित्र ने गायत्री मन्त्र की रचना की थी.

ऋषि वशिष्ठ – इनका जन्म ब्रह्मा जी की इच्छा शक्ति से हुआ था जिन्होंने राजा दशरथ के चारों पुत्रों को शिक्षा प्रदान की थी.

ऋषि द्रोणाचार्य – ऋषि द्रोणाचार्य ने कौरवों और पांडवों को शिक्षा प्रदान की.

ऋषि अगस्त्य – इनका स्थान सप्तऋषियों में माना जाता है इनका जन्म काशी की पावन धरती पर हुआ था.

ऋषि भृगु – ऋषि भृगु ने ही भृगु संहिता की रचना की थी जो ब्रह्मा के मष्तिस्क से उत्पन्न हुए थे.

ऋषि कश्यप – पुराणों के अनुसार ऋषि कश्यप की 12 पत्नियाँ थी इन्ही के नाम से ही कश्यप गोत्र का निर्माण हुआ.

ऋषि अत्रि – यह माता अनुसुइया के पति थे राम और लक्षमण अपने वनवासकाल में इनके यहाँ कुछ समय रुके थे.

 

मनुष्यों की यह पसंद बताती है कौन सा ग्रहदोष है उनके सर पर

दर्पण के इस उपाय से आपकी तिजोरी कभी नहीं होगी खाली

पानी से भरा लोटा दिलाता है बड़े से बड़े दुश्मन से छुटकारा

इस चमत्कारी मंदिर में हनुमान जी खुद करते है स्नान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -