कुतिया ने कायम की वफादारी की मिसाल
कुतिया ने कायम की वफादारी की मिसाल
Share:

कहते है जानवर वफादार होते है जिनकी वफादारी कि कई कहानिया आज भी मौजूद है वही अगर जब भी वफादारी की बात होती है तो कुत्तों की मिसाल दी जाती है. एक ऐसी ही वफादारी की घटना हंगरी में देखने को मिली. मालकिन की मौत के बाद भी उनकी कुतिया उनके शव के पास हफ़्तों तक बैठी रही. बीते बुधवार को बुडापेस्ट अपार्टमेंट में जब मालकिन का शव मिला तो उनकी नौ साल की हेवनस प्रजाति की जाजा नाम की कुतिया उनके पास बैठी मिली. मालकिन 60 साल की थी और वह कई हफ्तों पहले सामान्य कारणों से मर चुकी थीं. कई हफ़्तों से महिला और ज़ाज़ा (कुतिया) नहीं दिखी तो पड़ोसियों को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने जब अपार्टमेंट कि जांच शुरू कि तो पता चला कि महिला कई हफ्तों पहले ही मर चुकी है. और जाजा अपनी मालकिन के शव के साथ वही बैठी मिली. राहत एवं बचाव कर्मियों का कहना है कि ज़ाज़ा के पास थोड़ा खाना मिला था लेकिन वह कई दिन पुराना था और सूख चुका था. अगर वह समय पर नहीं मिलती तो वह भी शायद मर जाती. उन्होंने बताया कि जाजा बहुत कमज़ोर हो चुकी है, उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा. इसलिए उसे मालकिन के शरीर के पास से घसीटकर दूर किया गया. बचाने वाले संगठन का कहना है कि अब वह थोड़ी ठीक है और उसने फिर से अपनी पूंछ हिलानी शुरू कर दी है.

शराब के नशे में घूम आया तीन देशों

अब रोबोट को लगेगी चोट तो खुद कर लेगा ठीक

पाक वायु सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का निधन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -