घर पर टूट पड़ा परेशानी का पहाड़ तो करें ये अचूक उपाय
घर पर टूट पड़ा परेशानी का पहाड़ तो करें ये अचूक उपाय
Share:

मनुष्य के जीवन में अच्छा बुरा समय तो आते जाते रहता है। परेशानी तो तब होती है जब मनुष्य के जीवन में अच्छा समय ही नहीं आता उसका सामना सिर्फ बुरे समय से ही होता है। घर में सुख का नामों निशान खत्म हो जाता है, एक परेशानी खत्म नहीं हो पाती और दूसरी परेशानी खड़ी हो जाती है। ऐसी स्थिती अगर आपकी भी है तो इसका मतलब यही है कि आपके घर में वास्तुदोष जमकर फैला हुआ है। वास्तुदोष के कारण ही आप इन परेशानियों का सामना कर रहे है है। आज हम यहां पर आपको इन्ही वास्तुदोषों को घर से खत्म करने के कुछ आसान से उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हे अपना कर आप अपने घर से वास्तुदोष को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि कौन से वह उपाय हैं?

1. भोजन ग्रहण करें तो थाली दक्षिण-पूर्व की ओर रखें और पूर्वाभिमुख होकर भोजन करें। पानी पीते समय अपना मुख उत्तर-पूर्व की ओर रखें। 

2. घर में कोई पूजास्थल है तो उसे उत्तर-पूर्व (ईशान) कोण में रखें। 

3. सम्यक उन्नति के लिए लक्ष्मी, गणेश, कुबेर, स्वास्तिक, ॐ, मीन आदि मांगलिक चिन्ह मुख्य द्वार के ऊपर स्थापित करें। 

4. द्वार दोष और वेध दोष को दूर करने के लिए शंख, सीप, समुद्री झाग, कौड़ी लाल कपड़े में या मौली में दरवाजे पर लटकाएं। 

5. घर के सभी प्रकार के वास्तु दोष दूर करने के लिए मुख्य द्वार पर एक ओर केले का वृक्ष, दूसरी ओर तुलसी का पौधा गमले में लगाएं।

6. दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम कोण में कुआं या ट्यूबवैल है तो उसे भरवा कर उत्तर-पूर्व कोण में ट्यूबवैल या कुआं खुदवाएं, अन्य दिशा में कुएं भरवा न सकें तो उसे प्रयोग में लाना बंद कर दें अथवा उत्तर-पूर्व में एक ओर ट्यूबवैल या कुआं लगवाएं जिससे वास्तु का संतुलन हो सके। 

7. बीम का दोष शांत करने के लिए इसे सीलिंग टॉयल्स से ढंक दें। बीम के दोनों ओर बांस की बांसुरी लगाएं.

 

इन्हीं वास्तुदोष के कारण जीवन में मचती है उथल-पुथल

इनमें से कोई एक चीज घर ले आएं आर्थिक स्थिती हो जाएगी मजबूत

आए दिन होती रहती है धन की कमी तो घर पर ही करें ये छोटा सा काम

आपके घर का स्टोर रूम फलदायी है अथवा नहीं जानें कुछ ऐसे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -