गूगल ने अमेज़न के खिलाफ उठाया बड़ा कदम
गूगल ने अमेज़न के खिलाफ उठाया बड़ा कदम
Share:

गूगल ने अपने वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब को अमेजन के फायर टीवी पर ब्लॉक कर दिया है. डेलीमेल की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक़, गूगल ने ये कदम अमेजन के उस फैसले के बाद उठाया है जिसमे कंपनी ने गूगल के कुछ उत्पादों को बेचने से मन कर दिया था. अमेजन फायर टीवी पर यूट्यूब ब्लॉक होने के बाद कंपनी अब लोगों को गैजेट के वेब ब्राउसर के माध्यम से यूट्यूब का इस्तेमाल करने को बोल रही है.

इस मामले पर अमेजन का कहना है कि, 'यूट्यूब और लाखों अन्य वेबसाइटें फायरफॉक्स या सिल्क या फायर टीवी जैसे वेब ब्राउसर की मदद से देखी जा सकती हैं.' वहीं इसपर यूट्यूब के प्रवक्ता ने कहा कि, "हम अमेजन के साथ समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ग्राहकों को एक-दूसरे की कंपनियों के उत्पाद और सेवाएं मुहैया करा सकें. लेकिन अमेजन गूगल के उत्पादों जैसे क्रोमकास्ट, और गूगल होम को स्वीकार नहीं करता है. वह प्राइम वीडियो को गूगल कास्ट के यूजर्स को मुहैया नहीं कराता है और पिछले महीने उसने नेस्ट के नवीनतम उत्पादों की बिक्री भी बंद कर दी थी.'

प्रवक्ता का कहना है कि, 'पारस्परिकता की कमी के कारण अब हम इको शो और फायर टीवी पर यूट्यूब को उपलब्ध नहीं कराएंगे. हमें उम्मीद है कि इस मुद्दे को जल्द सुलझाने के लिए हम किसी समझौते पर पहुंच सकेंगे.'

 

पेटीएम ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड

धांसू स्मार्टफोन है Oppo F5 Youth

क्विक चार्जिंग फीचर के साथ आते है ये दो स्मार्टफोन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -