एक बार फिर आया ब्लैक एंड वाइट का दौर
एक बार फिर आया ब्लैक एंड वाइट का दौर
Share:

जब हम हमारे घर के एल्डर मेंबर के पास बैठते हैं भले वो नाना-नानी या दादा-दादी हों, तब हम उनकी बातों को सुनकर इस बात का एहसास करते हैं कि क्या होता यदि हम भी उन्ही की दुनिया में जीते. पुराना दौर ब्लैक एंड वाइट का दौर था, और काफी थमी हुई ज़िन्दगी हुआ करती थी. लोगों को एक दूर से मोहब्बत थी न कि पैसों से. पुराने दौर के ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज देखकर अक्सर हम सोचते हैं कि कैसी थी उस वक्त की दुनिया. ऐसा ही एक अनोखा एक्सपेरिमेंट किया है अमेरिका के फोटोग्राफर ने, जिसमे बताया गया है कि अगर आज कि दुनिया भी ब्लैक एंड वाइट रहती तो कैसी दिखती. यह अनोखा एक्सपेरीमेंट किया है कनाडा के यंग फोटोग्राफर Jason M Peterson ने. 25 साल के पीटरसन ने अपने आसपास की लाइफ को कुछ इसी तरह कैप्चर किया है कि लोग उनकी फोटोग्राफी देखकर मंत्रमुग्ध हो बैठे हैं.

पीटरसन के मुताबिक वे लोगों को ब्लैक एंड व्हाइट दुनिया दिखाना चाहते हैं. वे कहते हैं कि ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज में देखने वाला सीधे फोटो की भावनाओं को समझता है. इस तरह कलर न होने की वजह से डिस्ट्रेक्शन कम होता है. जेसन ने बताया कि उन्हें 1960 के दौर की फोटोग्राफी बेहद पसंद हैं. इससे भी पुरानी 1940 के दशक में खींची गई अमेरिका की गलियों की फोटोज ने उन्हें काफी प्रभावित किया. पीटरसन की फोटोग्राफी के सोशल मीडिया पर लाखों दीवाने हैं. उन्हें 10 लाख से भी ज्यादा लोग पसंद करते हैं.

जो आदमी को ही गायब कर दे ऐसी है ये कला

इवांका ट्रम्प को किस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता यह शख्स

एक कार जिसे मिला बाइक के लिए पुरस्कार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -