टीवीएस मोटर्स ने की कुल 3,26,659 वाहनों की बिक्री
टीवीएस मोटर्स ने की कुल 3,26,659 वाहनों की बिक्री
Share:

देश की प्रमुख दो पहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने मार्च के महीने में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की. इस दौरान कंपनी ने कुल 3,26,659 वाहनों की बिक्री की जो कि पिछले साल की सामान तिमाही के मुकाबले करीब 27 प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च महीने के दौरान घरेलू बाजार में 2,65,166 दोपहिया वाहन बेचे गए जो कि मार्च 2017 में बिके 2,16,995 वाहन इकाई थे. पिछले साल की तुलना में ये आंकड़े 22.2 फीसदी अधिक है. वहीं TVS स्कूटरों की बिक्री में भी 20.0 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है.

इस दौरान कंपनी ने स्कूटर्स की कुल 84,173 इकाई बेचीं. कंपनी ने सबसे ज्यादा मुनाफा मोटरसाइकिल की बिक्री में दर्ज किया है. कुछ 95,671 इकाई मोटरसाइकलों की बिक्री के साथ कंपनी ने 40.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की. समीक्षागत अवधि के दौरान कंपनी के निर्यात प्रतिशत में 55 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है.

आपको बता दें कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान कुल 33.67 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार किया जो कि पिछले वित्त वर्ष में बिके 28.58 वाहनों से 17.8 फीसदी अधिक है. इसके आलावा कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस दौरान कंपनी के तीन पहिया वाहनों की बिक्री 0.69 इकाई से 42.5 फीसदी बढकर 0.99 लाख इकाई पर पहुँच गई.

 

मार्च महीने में मारुती ने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

अस्पताल के हालात खस्ता, महिला ने ऑटो में दिया बच्चे को जन्म

भारत में सुजुकी लॉन्च करने वाली है नई सुपरबाइक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -