आनन-फानन में पुलिस अधिकारी का निलंबन और बहाली
आनन-फानन में पुलिस अधिकारी का निलंबन और बहाली
Share:

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर में एक एसएचओ को हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करने पर एसपी ने निलंबित कर दिया, वहीं आईजी ने बहाल करते हुए एसपी से जांच रिपोर्ट की मांग कर दी. भरतपुर रेंज आईजी आलोक वशिष्ठ ने निलंबित चल रहे सीकरी थानाधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा को तुरंत प्रभाव से बहाल कर दिया है. आईजी ने एसपी से जांच रिपोर्ट तलब की है.

गौरतलब है कि सीकरी एसएचओ महेन्द्र शर्मा को एक हत्या के मामले में FIR दर्ज नहीं करने के आरोप की शिकायत मिलने पर जांच के चलते एसपी अनिल टांक ने निलम्बित कर दिया था. और उनकी जगह रामनरेश मीना को थानाधिकारी बना कर काम पर भी लगा दिया था. अब भरतपुर रेंज आईजी आलोक वशिष्ठ ने महेन्द्र कुमार शर्मा को तुरंत प्रभाव से बहाल कर दिया है और एसपी अनिल टांक से जांच रिपोर्ट मांगी है.

सारे घटनाक्रम के दौरान थाने में दिन भर गहमा-गहमी का माहौल रहा. देश भर की पुलिस लापरवाहियों और मनमानियो की खबरे जहां आम हो चली है, उसी के चलते आनन-फानन में शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते पुलिस की त्वरित कार्यवाही का उदाहरण पेश करने की जुगत में और छवि में सुधार के मकसद ये निर्णय लिया गया था.

 

50 हजार के हेलमेट ने ली युवक की जान

अर्नेस्ट अमुजु का बड़ा बयान

अभावग्रस्त घोषित इलाको में नहीं होगी भू-राजस्व वसूली

जयपुर हवाई अड्डे पर बम की सूचना से हड़कंप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -