प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र
Share:
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने ये पत्र मंगलवार को लिखा है. अपने इस पत्र में  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश में हुए आंदोलन की स्थिति को संभालने में प्रदेश सरकार असफल रही है.
 
गौरतलब हैं कि प्रदेश में  भारत बंद का आंदोलन  2 अप्रैल 2018 में हुआ था अपने पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने  कहा है कि सरकार को ये अंदाजा था कि आंदोलन के समय  अप्रिय घटना की संभावना है लेकिन इसके बाद भी कानून व्यवस्था बनाए रखने की व्यवस्था नहीं की गई.
 
यहीं नहीं कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ये मांग की है कि सरकार इस मामले में श्वेत पत्र जारी कर प्रदेश के लोगों को अपनी असफलता कि जानकारी दे .उन्होने आगे लिखा है कि यह एक सार्वजनिक तथ्य है ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हुई हिंसक घटनाओं में आरएसएस तथा बजरंग दल के लोगों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हिंसा को अंजाम दिया. उन्होने आगे लिखा कि पीड़ित परिवारों के प्रति आपका संवेदनशील रवैया होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -