अंतरिक्ष भेजा जाएगा अगली पीढ़ी का दूरबीन
अंतरिक्ष भेजा जाएगा अगली पीढ़ी का दूरबीन
Share:

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अंतरिक्ष में छिपे राजों को खोलने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहती है इसी क्रम में नासा अब अगली पीढ़ी की दूरबीन को अंतरिक्ष में भेजने की तयारी कर रही है. नासा की ये नेक्स्ट जेनरेशन दूरबीन ब्रह्मांड की अभी तक की सबसे बड़ी तस्वीर भेजने में सक्षम होगी. नासा द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक़, 'इस दूरबीन का प्रक्षेपण साल 2020 के मध्य में किया जाना है. वाइड फील्ड इंफ्रारेड सर्वे टेलीस्कोप (डब्ल्यूएफआईआरएसटी) हबल दूरबीन से ज्यादा बड़ी आंख वाले दूरबीन के रूप में काम करेगा.'

नासा के अनुसार, हबल के कैमरों के जितना ही संवेदनशील डब्ल्यूएफआईआरएसटी का 300 मेगापिक्सल वाइड फील्ड उपकरण आकाश के किसी हिस्से की 100 गुना बड़ी तस्वीर खींच सकेगा. इस हिसाब से देखा जाये तो डब्ल्यूएफआईआरएसटी से भेजी गयी एक तस्वीर में हबल से भेजी गयी 100 तस्वीरों के बराबर जानकारी होंगी.

अमेरिका में प्रिंसटन विश्वविद्यालय में डब्ल्यूएफआईआरएसटी के प्रोफेसर डेविड स्पर्गेल ने कहा, 'हबल से भेजी गयी तस्वीर दीवार पर एक अच्छे पोस्टर के जैसी होती है जबकि डब्ल्यूएफआईआरएसटी से भेजी गयी तस्वीर आपके घर की पूरी दीवार की तस्वीर लेगा.'

 

शाओमी लेकर आया Mi Air Purifier MAX

वोडाफोन की 4G VoLTE सर्विस जनवरी से

ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स से रहे बच कर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -