भूगोल से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
भूगोल से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
Share:

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिनसे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.


1. संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं ?

(A) क्षोम मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) क्षोभ मण्डल

2. वायुमण्डल के किस भाग में जलवाष्प की कुल मात्रा का 90 % भाग विद्यमान रहता है ?

(A) क्षोम मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) क्षोभ मण्डल
(D) ओजोन मण्डल

3. सामान्य वायुदाब पाया जाता है ?

(A) रेगिस्तान पर
(B) पर्वतों पर
(C) सागरतल पर
(D) इनमें से कोई नहीं

4. वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है ?

(A) तूफानी मौसम
(B) स्वच्छ मौसम
(C) वर्षा मौसम
(D) इनमें से कोई नहीं

5. वायुमण्डल का कौन-सा भाग रसायन मण्डल का एक भाग है ?

(A) आयन मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) क्षोभ मण्डल
(D) ओजोन मण्डल

6. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की और चलने वाली पवनें होती है ?

(A) व्यापारिक पवनें
(B) पछुआ हवाएँ
(C) समुद्री पवनें
(D) इनमें से कोई नहीं

7. हवाई जहाज प्रायः किसमें उड़ते हैं ?

(A) क्षोम मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) समताप मण्डल
(D) मध्य मण्डल

8. वायुमण्डल की सबसे निचली परत कहलाती है ?

(A) क्षोभ मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) मध्य मण्डल

9. चक्रवात की आकृति इनमें से किस प्रकार की होती है ?

(A) गोलाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) अण्डाकार
(D) इनमें से कोई नहीं

10. चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है ?

(A) चक्षु
(B) परिक्षेत्र
(C) केन्द्र
(D) गर्त

नोट:- दिए गए प्रश्नो के उत्तर विकल्प में बोल्ड अक्षरों द्वारा प्रदर्शित है. 

इन्हें भी पढ़े-

भूगोल के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

जानिए, क्या कहता है 22 सितंबर का इतिहास

इतिहास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -