भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

1. निम्नलिखित में से कौन परतदार चट्टान नहीं है ?

(A) चूना-पत्थर
(B) क्वार्टजाइट
(C) शेल
(D) बालुका पत्थर

2. निम्नलिखित में से कौन-सी रूपान्तरित चट्टान है ?

(A) नीस
(B) चूना पत्थर
(C) कोयला
(D) ग्रेनाइट

3. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित शैल है ?

(A) स्लेट
(B) क्वार्टजाइट
(C) ग्रेनाइट
(D) संगमरमर

4. अन्तः सागरीय भूकम्पों द्वारा उतपन्न समुद्री लहरों को क्या कहते हैं ?

(A) सर्क
(B) केम
(C) स्केल
(D) सुनानी

5. सुनानी किस भाषा का शब्द है ?

(A) जर्मन
(B) चीनी
(C) जापानी
(D) पुर्तगाली

6. एल मिस्टी ज्वालामुखी किस देश में है ?

(A) चिली
(B) कोलम्बिया
(C) इटली
(D) पेरू

7. विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना आज से लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी ?

(A) 400
(B) 30
(C) 320
(D) 200

8. पोटवार पठार निम्न में किस देश में स्थित है ?

(A) पाकिस्तान
(B) वियतनाम
(C) म्यान्मार
(D) भूटान

9. निम्नलिखित में से ठंडी स्थानीय पवन नहीं है ?

(A) खमसिन
(B) सिरॉको
(C) हरमट्टन
(D) फ्राइजेम

10. विश्व में महाद्वीपों की कुल संख्या कितनी है ?

(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 12

ये भी पढ़े-

नौकरी के लिए आवेदन कर रहे है, तो ऐसा होना चाहिए आपका रिज्यूमे

बालमर लॉरी एंड को लिमिटेड में निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -