जीव विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जीव विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. परमाणु में प्रोटान रहते है-उत्तर – नाभिक के भीतर
2. जंग किसका उदाहरण है-उत्तर – यौगिक का
3. द्रव बून्द की संकुचन और कम से कम घरने की प्रवृत्ति का कारण-उत्तर – पृष्ठ तनाव
4. एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूर की वस्तु को स्पष्ट नही देख सकता है। वह किस दृष्टिकोण से पीड़ित है?उत्तर – मायोपिया
5. ‘फ्यूज वायर’ का कार्य होता है।उत्तर – प्रबल धारा आने पर पिघल कर विद्युत् परिपथ को भंग कर देना
6. अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ो पर पानी की पाइप लाइने फट जाती हैं, इसका कारण है।उत्तर – पाइप में पानी जमने पर फ़ैल जाता है, इस कारण से।
7. धातुएँ सामान्यतया विद्युत् सुचालक होती है । फिर भी विद्युत् चालकता की दृष्टि से सबसे अधिक सुचालक है-उत्तर – सिल्वर
8. हवा का वाष्प घनत्व कितना होता है?उत्तर – 14.4
9. एक परमाणु के 19 प्रोटान और 20 न्यूट्रान है , उसकी द्रव्यमान संख्या होगी-उत्तर – 39
10. घड़ी की चाबी भरने के बाद उसमे कौन सी ऊर्जा संग्रहीत होती है?उत्तर – यांत्रिकी ऊर्जा

जानिए, क्या कहता हैं 29 जनवरी का इतिहास

जीव विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

साइंस से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -