तो अब नहीं होगी विवाह में देरी
तो अब नहीं होगी विवाह में देरी
Share:

दुनिया मे सभी लोग कई तरह की परेशानियों से घिरे हुए हैं। हर कोई अपनी परेशानी में उलझा हुआ है। इनमें से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अपनी शादी न होने के कारण चिन्तित हैं. इन लोगों के साथ या तो कोई रिश्ता नहीं मिल पाता या फिर शादी होते-होते टूट जाती है. हो सकता है की आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो, अगर हां तो आज हम आपको इसी से संबधित कुछ बातें बताने जा रहे हैं. जिसे अपनाकर आप की शादी जल्दी से जल्दी हो जाएगी और जितनी भी परेशानी है वह सब गायब हो जाएंगी। जी हां। हम सभी भगवान की पूजा करते हैं। ऐसे में देवताओं के गुरू को कैसे भूला जा सकता है। यदि हमने देव गुरू बृहस्पति को साध लिया तो वे हमें मनोवांछित फल प्रदान करते हैं. हमारे कई ऐसे काम हैं जो गुरू बृहस्पति की साधना से बन जाते हैं.

गुरूवार का दिन देवगुरू को पूजने का दिन होता है. यह इनकी आराधना का ही दिन है। इस दिन भगवान बृहस्पति को पूजा जाता है। देवगुरू श्रद्धालुओं से प्रसन्न होकर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। विवाह में देरी होने पर बृहस्पति मंदिरों में पूजन करना, गुरूवार का व्रत करना शुभ फलदायक होता है। देवगुरू बृहस्पति को भी शिव स्वरूप में ही पूजा जाता है। वस्तुतः ये आदि देव शिव का ही स्वरूप हैं। इन्हें शिवलिंग स्वरूप में पूजन कर इनका जलाभिषेक किया जाता है। यदि आपके विवाह में देर हो तो आपको भगवान बृहस्पति के पांच पीले गुरूवार का व्रत बहुत फलदायक हो सकता है.

इस व्रत को करने के लिए आप सुबह स्नान कर शुद्ध पीले वस्त्र धारण करें। इस दिन व्रत रखें। व्रत में उपवास में सेवन किए जाने वाले खाद्य पदार्थ ले सकते हैं। भगवान बृहस्पति का पूजन मंदिर में जाकर और घर पर करें। इस दौरान उन्हें हल्दी की गांठ, पीला वस्त्र, पीली दाल, जैसे तुअर दाल, गुड़, बेसन के या पीले रंग के लड्डु अर्पित करें।

यह प्रसाद अर्पित कर वहां मौजूद दर्शनार्थियों को भी बांटे। भगवान को जल अर्पित करें और यदि हो सके तो पीली वस्तु या वस्त्र का जरूरतमंद को दान करें। इस दौरान भगवान का व्रत कर शाम को या दिन में एक बार भोजन किया जा सकता है। इस तरह के उपाय से भगवान प्रसन्न होते हैं और शीर्घ विवाह होता है.

 

शनि देव को तेल अर्पित करते समय इन बातों का ध्यान रखें

नवरात्रि पर ये उपाय करने से भर जायेगी खाली तिजोरी

वास्तु का यह उपाए जिससे कभी नहीं आएगा भूकंप

तो इसलिए नांगा बाबा रहते है हमेशा नग्न अवस्था में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -