स्मृति, रूपा, जया और सुषमा को नरेश अग्रवाल से एतराज
स्मृति, रूपा, जया और सुषमा को नरेश अग्रवाल से एतराज
Share:

दिल्ली : कल यानी सोमवार को नरेश अग्रवाल को बीजेपी में शामिल हो गए मगर बीजेपी को ये कदम जरा भारी पड़ता नज़र आ रहा है. कल ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस पर अपना एतराज दर्ज करा चुकी है अब उनके बाद दो और कद्दावर भाजपा नेताओं ने नरेश अग्रवाल के बयान पर नाराजगी जाहिर की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बंगाल में भाजपा की कद्दावर नेता रूपा गांगुली ने नरेश अग्रवाल के बयान पर ऐतराज जताया है. नरेश अग्रवाल को लेकर सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए नरेश अग्रवाल का बीजेपी में स्वागत किया, लेकिन उन्होंने जया बच्चन पर की गई उनकी टिप्पणी को अस्वीकार्य और गलत बताया है. सुषमा स्वराज के बाद स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी नरेश अग्रवाल के बयान पर विरोध दर्ज कराया है.


स्मृति ईरानी ने कहा कि जब भी महिलाओं के सम्मान को चुनौती दी जाएगी, तब विचारधारा की लड़ाई छोड़ सभी को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने संजय निरूपम द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पांच साल के चल रहे केस का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी महिला को अपमानित करने पर वे सभी विरोध करेंगी. उधर रूपा गांगुली ने नरेश अग्रवाल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ये स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं जया बच्चन जी का सम्मान करती हूं. फिल्म इंडस्ट्री में जया बच्चन के योगदान पर मुझे फक्र है. उन्होंने कहा यह बीजेपी की लीडरशिप नहीं है. नरेश के इस फैसले से जया भी नाखुश है. 

ये थे नरेश के बिगड़े बोल - भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के फौरन बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए नरेश अग्रवाल ने इशारों में ही जया बच्चन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. नरेश अग्रवाल ने कहा था कि डांस करने वालों की वजह से सपा में मेरा राज्यसभा का टिकट काटा गया.

पूनम महाजन ने किसानों को माओवादियों से प्रभावित बताया

किसानों को खेती से ऊपर उठने की जरूरत- बीरेंद्र सिंह

क्या मई 2014 से पहले देश एक ब्लैकहोल था- सोनिया गाँधी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -