टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कश्मीर के मुद्दे पर बयान देकर हैरान कर दिया. भारत से मिली करारी हार के बाद बोखलाए अफरीदी से जब उनके ही देश के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने सवाल किया कि क्या मोहाली में वह दर्शकों से समर्थन की अपेक्षा कर रहे हैं, तब अफरीदी ने कहा, यहां बहुत सारे लोग कश्मीर से आए हैं. मैं कोलकाता के लोगों का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारा इतना समर्थन किया.
आपको बता दे कि इससे पहले भी कप्तान शाहिद अफरीदी देशप्रेम के बयान को लेकर विवादों का सामना कर चुके है जिसकी वजह से अफरीदी को पाकिस्तान में कड़ी आलोचनाओ का सामना भी करना पड़ा था.
वही अपने प्रदर्शन के बुरे दौर से गुज़र रहे पाक टीम के कप्तान अफरीदी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार के सन्यास लेने के संकेत दे दिए है. मैच हरने के बाद अफरीदी ने कहा, वह (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) मुकाबला मेरा आखिरी मैच हो सकता है.