कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स में रही तेज़ी
कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स में रही तेज़ी
Share:

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो कारोबारी सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बाजार में सामान्य तेजी दिखाई दी.सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में बढ़त देखी गई. बढ़त के साथ शुरुआत होने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार पर ऊपरी स्तर का दबाव दिख रहा था.

बता दें कि आज सुबह 10 :22 बजे सेंसेक्स 46 अंकों की तेजी के साथ 33749 पर कारोबार कर रहा था . वहीं निफ़्टी बढ़त के साथ 10361 के स्तर पर कारोबार कर रहाथा .वैश्विक बाजार में सुधार से यह हालात बने.इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी रही .बीएसई 46अंकों की तेजी के साथ 33749 पर कारोबार कर रहा था . जबकि एनएसई 0.60 अंकों की बढ़त के साथ 10361 के स्तर पर कारोबार कर रहा था .

उल्लेखनीय है कि बुधवार को जब कारोबार बंद हुआ तो बाजार में तेजी का माहौल जारी था .जबकि दबाव के कारण ऐसा लग रहा था कि सेंसेक्स में गिरावट अधिक न हो जाए लेकिन फिर बाजार सम्भल गया और सेंसेक्स 141 अंकों की तेजी के साथ 33844 के स्तर पर बंद हुआ . जबकि निफ़्टी भी 37 अंकों की तेजी के साथ 10397 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी रही. बीएसई 141 अंकों की तेजी के साथ 33844 के स्तर पर बंद हुआ.वहीं एनएसई 37 अंकों की तेजी के साथ 10397 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी देखें

मरीजों की लूट का केंद्र बने निजी अस्पताल

यूपी इन्वेस्टर्स समिट: सीएम योगी ने कहा मोदी जी का धन्यवाद्

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -