सेंसेक्स में 352 अंकों की उछाल
सेंसेक्स में 352 अंकों की उछाल
Share:

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी सुबह बाजार का माहौल बदला हुआ था .दो -तीन दिन की गिरावट के बाद आज बाजार में तेज़ी देखी गई . सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में शुरुआती तेज़ी नज़र आई , हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.

बता दें कि आज गुरुवार को सुबह 10:07 बजे सेंसेक्स 149 अंकों की तेज़ी के साथ 32746 पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ़्टी में भी 48 अंकों की तेज़ी रही . फ़िलहाल निफ़्टी 10092 पर कारोबार कर रहा था इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी देखी गई. बीएसई 149 अंकों की तेज़ी के साथ 32746 पर कारोबार कर रहा था . वहीं एनएसई भी48 अंकों की तेज़ी के साथ 10092 पर कारोबार कर रहा था.

उल्लेखनीय हैं कि गुरुवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल देखी गई और वह 352 की तेज़ी के साथ 32949 के स्तर पर बंद हुआ .वहीं निफ़्टी 122 अंकों की तेज़ी के साथ 10166 के स्तर पर बंद हुआ .इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी देखी गई. बीएसई 352 अंकों की तेज़ी के साथ 32949 के स्तर पर बंद हुआ . वहीं एनएसई भी122 अंकों की तेज़ी के साथ 10166 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी देखें

एसबीआई की कुछ शाखाओं में हुए बड़े बदलाव

एफआरडीआई पर वित्त मंत्री ने किया खुलासा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -