सेंसेक्स 300  अंक गिरा
सेंसेक्स 300 अंक गिरा
Share:

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. विशेषज्ञों के अनुसार इसे कर्नाटक में सरकार बनाने पर सामने आई अनिश्चितता का असर भी कहा जा सकता है . सेंसेक्स 300अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 10700 के पहुंच गया.

बता दें कि कारोबार आरम्भ में सेंसेक्स 91.59 अंक यानी 0.26 फीसदी गिरकर 35,452.35 पर और निफ्टी 49.90 अंक अर्थात 0.46 फीसदी गिरकर 10,751.95 पर खुला. शुरुआती कारोबार में मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.44 फीसदी कमजोर हुआ है. बैंक, ऑटो, मेटल, आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.रुपए में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा .डॉलर के मुकाबले रुपया 16 महीने के निचले स्तर पर 7 पैसे की कमजोरी के साथ 68.14 के स्तर पर खुला.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को सुबह 10 :12 बजे सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 35242 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि निफ़्टी 99 अंक गिरकर 10702 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट रही. बीएसई 300 अंक गिरकर 35242 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,वहीं एनएसई 99 अंक गिरकर 10702 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

यूएई में प्रधान ने किया ओडिशा में निवेश का आह्वान

ई-कार बाइक खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -