सेंसेक्स 212 अंक की मजबूती के साथ हुआ बंद
सेंसेक्स 212 अंक की मजबूती के साथ हुआ बंद
Share:

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त रही, जबकि बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.02 फीसदी में गिरावट और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

आपको बता दें कि बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में आज तेजी देखी गई .बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.79 फीसदी, एफएमसीजी शेयर 1.17 फीसदी, ऑटो शेयर 0.22 फीसदी, आईटी शेयर 0.86 फीसदी बढ़े. वहीं यस बैंक का स्टॉक 7 फीसदी बढ़कर 346 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. बैंक के लाभ में इस दौरान 29 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई.बैंकिंग, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में खरीदारी ने बाजार में जोश भर दिया 

 

उल्लेखनीय है कि बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 212 अंक यानी 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 34,714 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 47 अंक यानी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 10,618 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी बढ़त देखी गई. बीएसई 212 अंक की तेजी के साथ 34,714 के स्तर पर बंद हुआ,वहीं एनएसई 47 अंक की तेजी के साथ 10,618 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी देखें

बढ़ते दिवालिया मामलों में जजों की कमी बनी समस्या

अब ई-कॉमर्स से शराब बेचने की तैयारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -