उसे देखते ही कनाडा के प्रधानमंत्री के मुँह से निकला 'बेहद खूबसूरत'
उसे देखते ही कनाडा के प्रधानमंत्री के मुँह से निकला 'बेहद खूबसूरत'
Share:

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक सप्ताह के दौरे पर भारत आए हुए है जिसके चलते रविवार को वे पत्नी सोफी ग्रेगोरे, बेटी एला ग्रेस, बेटे हैड्रियन और जेवियर सहित ताजमहल देखने पहुंचे. शनिवार को भारत पहुंचे जस्टिन ट्रूडो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, आतंकवाद से निपटने में सहयोग सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. ताजमहल देखने के बाद उन्होंने विजिटर्स रजिस्टर में इसे बेहद खूबसूरत बताया.

उन्होंने कहा कि ऑफिशियल ट्रिप पर उन्हें अपने बच्चों के साथ आने का मौका मिला है, यह उनके लिए बेहद खास है. कनाडा के प्रधानमंत्री अपने भारत प्रवास के दौरान अहमदाबाद, मुंबई और अमृतसर भी जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि उनका गुजरात दौरा कनाडा के किसी प्रधानमंत्री का पहला गुजरात दौरा होगा. ट्रूडो ने भारत रवाना होने से पहले ट्वीट करते हुए कहा था- ‘‘यह व्यस्त दौरा है जो बेहतर रोजगार सृजन और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित होगा.’’

इस दौरे में कनाडाई पीएम कारोबार जगत के दिग्गजों, फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों तथा छात्रों के साथ संवाद करेंगे. साबरमती आश्रम, अक्षरधाम मंदिर, आईआईएम अहमदाबाद ,अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर ,जामा मस्जिद घूमने के बाद जस्टिन ट्रूडो कनाडाई और भारतीय उद्योगपतियों की एक बैठक में व्याख्यान देंगे.

कनाडाई PM जस्टिन त्रूदो का पूरा कार्यक्रम

कनाडा के पीएम जस्टिन त्रूदो भारत दौरे पर

पति से अलग होने के गम में ये अभिनेत्री बेच रहीं है अपना घर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -