अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो पढ़िए बैंक के इस ई मेल को
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो पढ़िए बैंक के इस ई मेल को
Share:

नईदिल्ली: भारत के मुख्य बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं और अब अपने ग्राहकों के लिए साइबर अपराध का शिकार होने से बचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने उन्हें जागरूक करना शुरू कर दिया है। बैंक की तरफ से सभी ग्राहकों को एक संदेश ई-मेल से भेजा जा रहा है। अगर यह ई-मेल आपको भी मिला है तो फिर इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। इस मेल को अगर नजरअंदाज किया गया तो फिर आप भारी नुकसान उठा सकते हैं।

PNB के बाद अब स्टेट बैंक में घोटाला, एसबीएम से हैकर्स ने उड़ाए 147 करोड़

 

एसबीआई द्वारा जारी किया गया संदेश  

प्रिय ग़्राहक,

!!!सावधान!!! दूरभाष/ एसएमएस/ ईमेल/ सोशल मीडिया से सूचित पुरस्कार/लॉटरी /गिफ्ट /नौकरी /सस्ती वस्तु उपलब्ध कराने वाले प्रस्ताव के लालच में न आयें एवं संबंधित शुल्क /कर /अग्रिम की राशि खाते में जमा मांगने वाले धूर्त प्रयासों से खुद भी बचें और दूसरों को भी बचाएं।

अपने खाते से संबंधित जानकारी अंजान व्यक्तियों से कदापि साझा न करें। इनका अवैध प्रयोग किया जा सकता है।

हमारे बैंक या हमारे कोई प्रतिनिधि, ग्राहकों के व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि एटीएम पिन/ इंटरनेट पासवर्ड, वन टाइम पासवर्ड/ सीवीवी संख्या के लिए कभी भी ई-मेल / एसएमएस दूरभाष का प्रयोग नहीं करते हैं। 

आप इस तरह के लुभावने प्रस्ताव/घटना की सूचना नजदीकी बैंक शाखा एवं पुलिस अधिकारी के पास जरूर दें। 

डेबिट क्रेडिट कार्ड 16 अक्टूबर से होंगे बंद, जनता की बढ़ेगी परेशानी

भारत के सबसे बड़े बैंक द्वारा इस प्रकार की सूचना जारी करने से जहां एक ओर ग्राहकों के मन में बैंक के प्रति विश्वास बढ़ता है अपितु बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर जानकारी प्रेषित करता रहता है। वहीं एसबीआई ने यह संदेश इसलिए जारी किया है क्योंकि साइबर फ्रॉड कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर अपराधी एसबीआई का कर्मचारी बनकर अभी भी लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।


खबरें और भी  

त्योहारों पर मंडराया बैंक बंद होने का साया, फेस्टिव सीजन पर होगी कैश की किल्लत

मास्टर, वीजा कार्ड आज से होंगे बंद, आरबीआई का आदेश

बड़ी खबर, 1 दिसंबर 2018 से बंद हो जाएगी SBI इंटरनेट बैंकिंग !

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -