नोटबंदी के विरोध में फूटा कांग्रेस का गुस्सा
नोटबंदी के विरोध में फूटा कांग्रेस का गुस्सा
Share:

जयपुर :  मोदी सरकार की नोटबंदी को लेकर कांग्रेस का गुस्सा फूट पड़ा। कांग्रेस नेताओं ने जहां नोटबंदी को लेकर मोदी पर हमला बोला वहीं जनआक्रोश रैली निकालकर कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज कराया। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोटबंदी के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में जनआक्रोश रैली और प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।

जयपुर में कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि मोदी ने नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया है, इस कारण देश की जनता परेशान हो गई। उन्होंने कहा कि मोदी के फैसले ने गरीबों, मजदूर और किसानों के साथ ही आम जनता पर आर्थिक चोंट की है।

पायलट का कहना था कि लोगों को अपना ही पैसा लेने के लिये कठोर सरकारी नियमों का पालन करना पड़ रहा है वहीं बैंकों की कतार में भी लगने की मजबूरी बन गई है। सभा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य प्रमुख नेताओं ने भी संबोधित कर मोदी की नोटबंदी के खिलाफ गुस्सा दिखाया और जनता के हित में फैसला वापस लेने की मांग की। जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य सभी जिला मुख्यालयों पर भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किये।

कालाधन है, इसलिये छटपटा रही...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -