परीक्षा से पहले ही कॉपियां लिखी हुई मिली, एसडीएम ने किया बरामद
परीक्षा से पहले ही कॉपियां लिखी हुई मिली, एसडीएम ने किया बरामद
Share:

लखनऊ: परीक्षा से पहले कॉपियां बरामद हो जाए, ऐसा कभी सुना है आपने। उतर प्रदेश के कुशीनगर में ऐसा ही हुआ। परीक्षा से पहले ही संबंधित विषय की कई कॉपियां बरामद हुई है। एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

ग्रेजुएशन फर्स्ट इयर के एग्जाम से पहले कप्तानगंज के एसडीएम सचिन कुमार सिंह ने टीम के साथ छापेमारी की। जिले के रामकोला स्थित ज्ञान भारती महाविद्दालय में जब सिंह ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया, तो उन्हें वहां के परीक्षा केंद्र के एक कमरे से 15 कॉपियां लिखी हुई मिली।

इनमें से सात कॉपियां ऐसी थी, जिनकी परीक्षा गुरुवार को हो चुकी थी। एसडीएम ने सारी कॉपियों को जब्त कर लिया। इसके बाद सिंह ने बताया कि विश्वविद्दालय प्रशासन को सूचित किए जाने के बाद इस शिफ्ट की सभी परीक्षाएं रद्द करा दी गई है।

शनिवार से इस केंद्र की सभी परीक्षाएं बुद्घ पी जी कॉलेज में कराई जाएगी। हिरासत में लिए गए तीन लोगों पर मुकदमा दायर कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -