राइजिंग स्टार 2: इस कंटेस्टेंट को हिंदी नहीं आती लेकिन गा दिया हिंदी सांग
राइजिंग स्टार 2: इस कंटेस्टेंट को हिंदी नहीं आती लेकिन गा दिया हिंदी सांग
Share:

टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार में सोच की दीवार उठाने की बात कहीं गई है और ऐसा ही हो भी रहा है। जी दअरसल में यहाँ पर एक लड़की सामने आई है जो हिंदी नहीं बोल पाती है और आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम की रहने वाली है। हिंदी ना आने के बाद भी ये लड़की हिंदी में बहुत ही शानदार गाने गा सकती है। कैसे आइए बताते है। आप सभी को पता हो की राइजिंग स्टार 20 जनवरी से कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है। इस शो में जो लड़की आई है उसका नाम श्री प्रसन्ना है जो तेलगु लड़की है और हिंदी नहीं जानती है लेकिन उसकी गायकी को सुनने के बाद जज हैरान रह गए।

जी दरअसल में वो लड़की अपने साथ एक ट्रांसलेटर भी लेकर आईं जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। शंकर महादेवन इस सोच में खो गए की जब ये लड़की हिंदी बोल नहीं सकती तो गाएंगी कैसे ?? इसके बाद लड़की ने तेलुगू में बताया कि "मैं यू ट्यूब पर गाने सुनकर उन्हें याद करती हूँ और साथ में गाने की फिलिंग्स का भी ध्यान रखती हूँ। कुछ समय पहले ही मैंने फिल्म 'एबीसीडी -2' का गाना 'सुन साथिया' सुना और उसे याद किया, और वहीं आज आपके सामने पेश करुँगी" इसके बाद श्री ने वो गाना गाया और सभी को हैरान कर दिया। आपको बता दें की इस शो के होस्ट रवि दुबे और चाइल्ड आर्टिस्ट पार्थ धमिजा है।

Rising Star शो में ममता का दर्द हुआ जाहिर, उदास हुए लोग

बॉलीवुड स्टारकिड्स से कुछ कम नहीं है छोटे परदे के ये स्टाइलिश किड्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -