पाटीदारों का 56 इंच का सीना, दिया नहीं तो छीन लेंगे आरक्षण
पाटीदारों का 56 इंच का सीना, दिया नहीं तो छीन लेंगे आरक्षण
Share:

गांधीनगर​: गांधीनगर में आरक्षण की मांग कर रहा पाटीदार समाज अब हिंसक आंदोलनों पर उतर आया है. शुक्रवार को गुजरात के एक दर्जन से ज्यादा शहर व कस्बों में पाटीदार, क्षत्रिय व ब्राम्हण आदि समुदाय के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर रैलियां निकालीं. वडोदरा में रैली के दौरान पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि 'पाटीदारों का 56 इंच का सीना है और अगर हमें आरक्षण नही दिया तो हम छीन लेंगे.'

पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल खुद वडोदरा व भड़ौच की रैलियों में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें पता है कि अपनी मांग कैसे पूरी करवाना है, पटेल ने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल से नहीं हैं और हमारा लक्ष्य पाटीदारों को OBC कोटे में लाना है. हार्दिक ने कहा कि 'पहले हम गांधीजी और सरदार पटेल की राह पर चलेंगे और लेकिन अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की राह पर जाने से भी नहीं झिझकेंगे.'

वडोदरा व भड़ौच के अलावा पंचमहाल, वीरमगाम, बारडोली, आणंद, दहगाम, कच्छ, मांडवी में भी पाटीदार पटेलों ने रैलियां निकालीं. वहीँ हिम्मतनगर के कांकरेज व वीरमगाम में ब्राम्हणों ने भी आरक्षण की मान को लेकर रैली निकाली. इसी के साथ उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि ब्रम्ह समाज को आरक्षण नहीं दिया गया तोसरकार के विरोध में 25 अगस्त के बाद सामूहिक मुंडन की भी . इन सबके चलते सरकार अब आरक्षण से वंचित वर्ग के लिए 700 करोड़ रुपये का आर्थिक पिछड़ा वर्ग कोष बनाने की तैयारी कर रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -