घर पर बने गुलकंद से दूर करें मुँह के छालों को
घर पर बने गुलकंद से दूर करें मुँह के छालों को
Share:

यदि आप बाजार की मसालेदार चीज़े खाने  का शौक रखते हैं तो जाहिर सी बात हैं कि आपको मुँह में छाले होने की समस्या का सामना बार-बार करना पड़ता होगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं मुँह के छालों से निजात पाने का घरेलु और आसान नुस्खा. तो आइये पहले जानते हैं गुलकंद बनाने और इस्तेमाल करने  कि विधि 

गुलकंद बनाने की सामग्री -

ताजी गुलाब की पंखुडियां - 250 ग्राम 
मिश्री - 250 ग्राम (पिसी हुई)
छोटी इलायची - एक छोटी चम्मच (पिसी हुई)
सौंफ - एक छोटी चम्मच (पिसी हुई)

गुलकंद बनाने की विधि -

सब से पहले इन पंखुडियों को धो लिजिए .
एक ढक्कन वाला कांच का बर्तन लिजिए .
इस बर्तन में थोडी पंखुडियां डालकर उस पर पीसी हुई मिश्री डाले फिर दुबारा यही प्रक्रिया दोहराये.जब तक सारी पंखुडियां और पीसी हुई मिश्री खत्म न हो जाए तब तक यह प्रक्रिया दोहरायें.
अब इस में पिसी हुई छोटी इलायची और पिसी हुई सौंफ दाल कर ढक्कन बंद कर के 8-10 दिन के लिये धूप में रख दें. बीच- बीच में इसे चलाते रहें.
जब मिश्री पानी छोड़कर पूरी तरह से पंखुडियों को गला दें. तो आप इस का सेवन कर सकते हैं .

आप इस गुलकंद का उपयोग दूध या पानी के साथ प्रतिदिन एक या दो बार कर सकते है. इससे आपके मुँह के चले और मसूड़ों की सूजन की समस्या ठीक हो जाएगी.

गले के इन्फेक्शन से छुटकारा दिलाती है तेजपत्ते की चाय

घमौरियों की समस्या को दूर करते हैं ये घरेलू नुस्खे

शराब की आदत से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू नुस्खे

कंजक्टिवाइटिस की समस्या को दूर करते हैं हरी धनिया के पत्ते

ब्रेन ट्यूमर की समस्या को ठीक कर सकता है कलौंजी का तेल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -